---Advertisement---

जिले में फिर कोरोना ने पैर पसारे , 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने कराया होम क्वारन्टीन

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर। जशपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण दम भरने लगा है। जिले में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर आ रही है। वहीं सीएमएचओ डॉक्टर रंजीत टोप्पो ने इसकी पुष्टि की है। स्वाथ्य विभाग की टीम ने चारों मरीजों को होम क्वारंटाइन करा दिया है। जानकारी के अनुसार दो जशपुर, एक कुनकुरी एवम एक बागबहार के मरीज है। स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण की लहर कम पड़ते ही लोगों ने वैक्सीनेशन से दूरी बना ली थी। अब देश भर में फिर से कोरोना की चौथी लहर पैर पसारना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार कोरोना अनुरूप बर्ताव करने की अपील करता नजर आता है।इसके तहत सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ में जाने से परहेज करना, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क अनिवार्य रूप से लगाना, नियत समय अंतराल में हाथों को धोते रहना और पर्याप्त शारीरिक दूरी के नियम का पालन की अपील की जाती है। साथ ही निर्धारित समयावधि में महमारी से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके की पहली, दूसरी और तीसरी खुराक को लगवाने के लिए भी आग्रह किया जाता रहा है। परन्तु संक्रमण के कम होने के साथ साथ लोगों में लापरवाही देखने को मिलती है।

अजीत गुप्ता संवाददाता

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment