ट्रक में लोड 25 टन अवैध स्क्रैप जब्त कर आरोपी को भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230411 083223

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में कल रात्रि जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध स्क्रैप के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़माल बैरियर के पास एक पंजाब पासिंग ट्रक को पकड़ा गया है , जिसमें 25 टन अवैध कबाड़ लोड़ था ।

IMG 20230411 WA0021

नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा जूटमिल पुलिस को रायगढ़-ओडिशा हाईवे एवं बाईपास मार्ग से परिवहन किये जा रहे अवैध स्क्रैप पर कार्यवाही के लिये मुखबिर सक्रिय कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में कल रात्रि मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी के हमराह स्टाफ द्वारा बड़वाल बैरियर के पास नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए पंजाब पासिंग ट्रक PB 13 AB 8897 को रात्रि करीब 8:30 बड़वाल बैरियर के पास रोककर वाहन चालक शौकत अली और गवाहों के समक्ष वाहन को चेक किये जिसमें अवैध स्कैप लोहे का पाइप टुकड़ा, ट्रक का रिंग, डिस्क लोड था । वाहन चालक से स्क्रैप परिवहन के कागजात मांगे जाने पर वाहन चालक कोई कागजात नहीं होना बताया । ट्रक में लोड स्क्रैप चोरी से संबंधित हो जाने के पूर्ण अंदेशा पर ट्रक में लोड़ 25.65 टन अवैध स्क्रैप कीमत ₹10,00,350 की जप्ती बनाई गई । *आरोपी वाहन चालक शौकत अली पिता जफीर खान उम्र 29 वर्ष निवासी भिखी वार्ड नंबर 13 थाना भिखी जिला मानसा (पंजाब) पर थाना जूटमिल में 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक प्रदीप मिंज, जितेश्वर चौहान और गणेश पैकरा की अहम भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment