बरमकेला:- बरमकेला विकासखंड डोंगरीपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ोसर बहाल चौक ग्राम पंचायत तेरेकेला मोड़ के पास भयंकर दुर्घटना मे दो लोगों की मौके पर ही अकाल मृत्यु हो गई है तथा 3 लोग घायल बताए जा रहे हैंं, जानकारी के मुताबिक अत्रादि (odisaa) ग्राम की अशोक dj की गाड़ी यहां ग्राम तेरेकेला बारात आई थी तथा वापसी के समय यह दुर्घटना घटी है ।। दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है तथा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को राहत हेतु मदद किया जा रहा है।। दुर्घटना दोपहर 4:00 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है स्थानीय लोगों के बताया कि दुर्घटना का प्रमुख कारण तेज रफ्तार और मोड में अनियंत्रित होने से गाड़ी सड़क के नीचे जाकर पलट गई।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।