तमनार मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा के समस्त ग्रामीण सरपंच श्रीमती सरिता राठिया पति जगरनाथ राठिया, सचिव रामफल राठिया उप सरपंच मंगल राठिया ,एवं महेंद्र राठिया के विरुद्ध समस्त ग्रामीणों के द्वारा यह शिकायत दर्ज कराया गया है कि सरपंच एवं उसके पति और अन्य के मिलीभगत से फर्जी पंचायत प्रस्ताव बनाकर पंच गण का फर्जी हस्ताक्षर करके एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को ग्राम पंचायत की जंगल रोड जहां पर ग्रामीणों के द्वारा खेती-बाड़ी करने का मार्ग बना हुआ है ।उसको हेवी वाहन चलाने के लिए निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी को फायदा दिलाने के लिए उनके द्वारा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों का फर्जी हस्ताक्षर कर मोटी गाढ़ी रकम कमाई कर अपना पॉकेट गर्म किए हैं । और पूरे ग्राम वासियों को गुमराह किए हैं जिसका लिखित शिकायत कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार कार्यलय एवम थाना में किया गया है लेकिन आज एक हफ्ता से ऊपर बीत जाने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है, अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन किस प्रकार से समस्त ग्रामीणों को न्याय दिलाती है।
सरपंच एवं अन्य के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण
Published On: April 8, 2023 6:55 pm