कोलता समाज की आराध्य देवी श्री रणेश्वर राम चंडी देवी की पूजा कोलता जाति के लोग चैत्र पूर्णिमा मे बउल पूर्णिमा के नाम से मानते है जिसमें लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम लमडांड़ में भी राम चंडी मंदिर पर कोलता समाज के लोगो द्वारा एकत्रित होकर श्री रणेश्वर राम चंडी की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिसमे लैलूंगा अंचल के पुरुष से महिलाएं शामिल हुए।
कोलता समाज के श्रद्धालुओं ने श्री रणेश्वर रामचंडी मां के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की
Updated On: April 7, 2023 9:28 am