---Advertisement---

सांसद गोमती साय की पहल लाएगी रंग,जशपुर जिलेवासियों का वर्षो पुराना सपना होगा साकार, धरमजयगढ़ से पत्थलगांव होकर लोहरदगा रेल लाइन के अंतिम ड्रोन सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने जारी किया पत्र

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव/जशपुर – जशपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय की लगातार पहल से जिले की बहुप्रतीक्षित मांग रेल लाइन का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर जल्द फाइनल ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है।जशपुर जिले में आवागमन हेतु सड़क की एकमात्र साधन है जिस हेतु जिले वासी लगातार वर्षों से रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं अब उनका सपना साकार होता नजर आ रहा है रायगढ़ लोकसभा के सांसद गोमती साय ने सांसद बनने के बाद से ही नेशनल हाईवे वह रेल लाइन का मुद्दा लगातार विभागीय मंत्रियों से मिलकर व संसद में उठाया है

जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है नेशनल हाईवे का काम जो वर्षों से रुका हुआ था वह वर्तमान में जोर शोर से चालू है और अब केंद्रीय रेल मंत्रालय ने धर्मजयगढ़ से पत्थलगांव होकर लोहरदगा तक रेल लाइन विस्तार के लिए कलेक्टर रायगढ़,जशपुर के अलावा गुमला,सिमडेगा और लोहरदगा को पत्र जारी कर संर्वेक्षण दल के द्वारा किये जाने वाले अंतिम ड्रोन सर्वे में सहयोग कराने को कहा है।केंद्रीय रेल मंत्रालय का पत्र प्राप्त होते हैं कलेक्टर जशपुर ने रेलवे लाइन के बीच आने वाले अनुभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर सर्वेक्षण दल को पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा है ताकि सर्वेक्षण के बाद रेल लाइन का विस्तार जल्द पूरा हो सके।आपको बता दें कि क्षेत्रीय सांसद गोमती साय ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर जशपुर जिले में रेल लाइन विस्तार की मांग की थी और सांसद बनने के बाद लगातार केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर पत्र के माध्यम से और संसद सत्र के दौरान भी अपनी बात रखते हुए रेल लाइन की मांग करती रही है

और अब अंतिम संर्वेक्षण का पत्र जारी होते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है उन्होंने सांसद गोमती साय के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment