घरघोडा थाना में प्रार्थी हेमंत कुमार राउत (उडिसा) हा.मु. दुर्गा मंदिर पास संजय दर्शन के किराये का मकान घरघोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड बिलासपुर के अंतर्गत घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण का काम चल रहा है। कि दिनांक 01अक्टूबर 22 से दिनांक 05 अक्टूबर 22 के मध्य ग्राम चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के उपर लगे विद्युत तांबा तार कीमति 25000 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना माल मुल्जीम पतासाजी में लिया गया। माल मुल्जीम पतासाजी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही /आरोपी 1- शशिभूषण दास वैष्णव उर्फ छोटु कोटरीमाल 2 – शौकीलाल चौहान पिता 3 – देवनाथ राठिया कोगनारा (दर्रापारा), थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर तलबशुदा गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार कर अपहृत संपत्ति को चोरी करना बताये। आरोपियों का पृथक-पृथक मेमोरंडम कथन धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत तैयार किया गया। आरोपी शशिभूषण दास वैष्णव उर्फ छोटु द्वारा पेश करने पर 05 किलोग्राम तांबा तार एवं घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस, आरोपी शौकीलाल चौहान द्वारा पेश करने पर 04 किलोग्राम तांबा तार एवं आरोपी देवनाथ राठिया द्वारा पेश करने पर 06 किलोग्राम तांबा तार जुमला 15 किलोग्राम तांबा तार कीमति 6000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस को गवाहों के समक्ष वजह सबूत में मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस एएसआई वर्मा , आर नंदू पैंकरा , आशिक पन्ना , भानु कुर्रे , प्रहलाद भगत शामिल रहे ।
घरघोडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता , तांबा तार चोरी के मामले में 3 आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
Published On: October 15, 2022 6:34 am