---Advertisement---

तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व एवं जन समस्या निवारण शिविर 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230331 WA0026

तहसीलदार गौरेला शिविर में उपस्थित होकर स्वयं करेंगे राजस्व प्रकरणों एवं जन समस्याओं का निराकरण

गौरेला तहसील के विभिन्न गांवों में आगामी 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तहसीलदार गौरेला द्वारा राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायतों के ग्राम भवन में तहसीलदार स्वयं उपस्थित होकर राजस्व प्रकरणों एवं जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।

इस संबंध में तहसीलदार गौरेला द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.04.2023 से 21.04.2023 तक राजस्व प्रकरणों व ग्रामवासियों की विभिन्न प्रकार के समस्याओं की त्वरित निराकरण करने हेतु विभिन्न ग्रामो में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें आप स्वतः उपस्थित रहें एवं हल्का पटवारी कोटवार से दो दिन पूर्व से प्रतिदिन 02 बार मुनादी करावें की नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, एवं अन्य राजस्व कार्य हेतु आवेदन दे सकते हैं एवं निराकरण करा सकते हैं। जिन गांवों में शिविर आयोजित किया जाना है उनके नाम क्रमशः 3 अप्रैल को मेड़ुका ग्राम पंचायत भवन, 5 अप्रैल को साल्हेघोरी , 6 अप्रैल को लालपुर ग्राम पंचायत भवनलालपुर ,10 अप्रैल को गिरवर ग्राम पंचायत भवन,11 अप्रैल को कोरजा ग्राम पंचायत भवन , 12 अप्रैल को गोरखपुर ग्रापंचायत भवन, 13 अप्रैल को धनौली ग्राम पंचायत भवन, 17 अप्रैल को नेवसा ग्राम पंचायत भवन, 18 अप्रैल को अंजनी ग्राम पंचायत भवन, 19 अप्रैल को चूकती पानी ग्राम पंचायत भवन, 20 अप्रैल को पड़ शवनिया ग्राम पंचायत भवन, 21 अप्रैल को टीकर कला ग्राम पंचायत भवन में यह राजस्व जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का समय सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा। कार्यालय तहसील तहसीलदार गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा दिनांक 27 मार्च 2023 को जारी आदेश में स इन सभी गांवों के हल्का पटवारी एवं सरपंचों को भी मौके पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment