दैनिक छत्तीसगढ़ उजाला के प्रधान संपादक अनिल मिश्रा रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड सेंटर उप समिति में हुए नामांकित…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230320 WA0067

रायपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच जनरल सेक्रेटरी डॉ. रूपल पुरोहित ने राजभवन के अनुमोदन पर पत्रकार अनिल मिश्रा को रेड क्रॉस ब्लड सेंटर उप समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामांकित किया है।

रेड क्रॉस सोसाइटी की स्टेट जनरल सेक्रेट्री द्वारा अनिल मिश्रा को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर द्वारा दिए गए अनुमोदन से रेडक्रास की विधिवत सदस्यता ग्रहण करने उपरांत आपको रेडक्रॉस ब्लड सेंटर उप समिति रायपुर में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामांकित किया जाता है। अनिल मिश्रा ने आज दोपहर को रेडक्रॉस के कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर विधिवत सदस्यता भी आज ग्रहण कर ली है। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अनिल मिश्रा सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर काफी लंबे समय से जनसेवा का कार्य करते आ रहे है। वे वर्तमान में दैनिक छत्तीसगढ़ उजाला अखबार के प्रधान सम्पादक हैं।

रेड क्रॉस सोसाइटी में नामांकन पर पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने अनिल मिश्रा को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी सक्रिय सहभागिता से रेडक्रास के कार्यों को और गति मिलेगी तथा आम जन को उनकी सेवा का लाभ मिलेगा। अनिल मिश्रा ने राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा है कि वे पूरे समर्पण के साथ मानवता की सेवा में तत्पर रहकर दायित्व निर्वहन करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment