लैलूंगा – श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा स्थानीय विश्राम गृह लैलूंगा में बैठक आहूत की गई थी जिसमे ब्लाक स्तर के समस्त पत्रकार साथीयों द्वारा उपस्थित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रदेशाध्यक अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत एवं घरघोड़ा अध्यक्ष शैलेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संघ को मजबूत बनाने के लिये प्रेरित किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार नटवर निगानिया ने संचालन करते हुए संगठन को मजबूत करने के दिशानिर्देश दिए वही वीरेंद्र शाह ने अध्यक्ष पद के लिये बज्रदास महंत के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिस पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने अपना समर्थन दिया । ब्लाक अध्यक्ष के लिए पत्रकार बज्रदास महंत को सर्वसम्मति से चुना गया वही सचिव पद के लिए सतीश शुक्ला का नाम पारित किया गया साथ उपाध्यक्ष पद पर कृष्णा सुरेश जायसवाल हंश वर्मा धर्मेद्र कुमार बेहरा तथा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शाह सह सचिव अभिषेक मिश्रा व चंद्रदीप मित्तल तथा कार्यालय प्रमुख के रूप में विकास गुप्ता को मनोनीत करते हुए मीडिया प्रभारी ऋषिकेश मिश्रा को सर्वसम्म्मति से मनोनीत किया गया जिसमें सभी उपस्थित पत्रकरो ने अपनी सहमति प्रस्तुत की किसी कारण कई वरिष्ट पत्रकार साथि उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके उन्हें उपस्थिति दर्ज न कर पाने का खेद भी दूरभाष के माध्यम से व्यक्त किया । ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा उपरांत वरिष्ट पत्रकार नटवर निगानिया कृष्णा जायसवाल पंकज गुप्ता को संरक्षक मनोनयन किया गया। पत्रकार संघ से हितेश सिंघानिया सन्दीप राजपूत सतीस चौहान शुशील खलखो नित्यानंद गुप्ता राज पटेल किरण चौहान के भी सदस्यता पत्र संघ के भेजे गए।