



शासकीय प्राथमिक शाला कसैया में जन पहल महिला समूह के द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर समूह के पदाधिकारियों द्वारा छात्र – छात्राओं को उपहार भेंट किया गया।विद्यालय के सन्ध्या राठिया धात्री राठिया साक्षी यादव अक्षर भोय भूपेंद्र राठिया युवराज राठिया का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के कुछ आकर्षक मॉडल पोस्टर की प्रस्तुति भी की गयी।

जिसका अवलोकन जनपहल महिला समूह तिलोतमा समूह तिलाईपाली के सदस्यों सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केपी पटेल चिकित्सा अधिकारी विकास शर्मा विकासखण्ड स्रोत समन्यव्यक सुन्दरमणि कौंध राष्ट्रपति पुरस्कृत एसएन पटनायक प्रधानपाठक मनीष बोहिदार शिक्षिका सपना एक्का, कमला पटेल की गरिमा मय उपस्थिति में आयोजित किया गया । प्राथमिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को देखकर के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक शाला कसैया के बच्चों की प्रंशसा की गयी।















