



पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नेतृत्व में जिले के पुलिसिंग में बेहद कसावट देखी जा रही है। जिले में स्थित थानों में इन दिनों लगातार शराब तस्कर शराब विक्रेता एवं अवैध शराब निर्माण करने वालों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है जिसके कारण शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले 15 दिनों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगभग 40 प्रकरणों में लगभग 500 लीटर शराब की जप्ती कर शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है एवं 14 प्रकरणों में अवैध शराब निर्माण करने वालों एवं परिवहन करने वालों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उपरोक्त कार्यवाही सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार जारी रहेगी। पुलिस के लगातार कार्यवाही से बिचौलियों में भी भय ब्याप्त हो गया है ।














