


लैलूंगा- बढ़ती रसोई गैस की महंगाई को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल के नेतृत्व एवं उपस्थिति में स्थानीय बस स्टैंड चौक पर युवा कांग्रेसियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पर आक्रोश जताते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल गैस खाद्य सामग्री की कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी की जा रही है बढ़ती महंगाई से आम नागरिक की कमर टूट चुकी है विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवार जिन्हें घर का बजट संभालना होता है उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है ऐसे दौर में भी रसोई गैस की कीमतों में पुनः 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई जो कि शर्मनाक है। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र शाह, विनय जयसवाल, नगर उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल, महामंत्री सतीश शुक्ला, युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, प्रमोद प्रधान, रमेश पटेल,आकृत सारथी,जिला सचिव सम्राट महंत सोनू खान, एनएसयूआई अध्यक्ष तेजस बंजारे, अजय बंजारे, विक्की वैष्णव, प्रकाश शर्मा, संजय कुर्मी, शिव बैगा, आदि से कार्यकर्ता प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।


