

कलेक्टर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋषा ठाकुर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा का औचक निरीक्षण किया । 1मार्च से छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहा है जिसमें बच्चों की बैठक व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं स्कूल के प्रिंसिपल को हिदायत दी गई की किसी प्रकार का नकल का प्रयोग नहीं किया जाय।
एवं एसडीएम ने रायकेरा में बनने वाले पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण की जगह भी पटवारी को चयन करने को कहा गया। स्कूल उपस्थित शिक्षक एस के कर्ण प्रिंसिपल, लेक्चरर तनुदा यादव, हास्टल अधिक्षक यमुना बरिसा, पटवारी शिव कुमारी सिदार मौजूद थे।












