



घरघोड़ा थाना 27 फरवरी 23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना पर मिला कि देवगढ के शशिभूषण उरांव अपने घर के सामने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है।मुखबीर सूचना से थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहां शशिभूषण उरांव पिता केशव उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन देवगढ बाजारपारा के घर मे एक थैला के अंदर प्लास्टिक झोला में 6 नग प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1100रू. एवं बिकी रकम 200रू. मिला। जिसे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर उक्त शराब के रखने के संबंध में कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस प्रा.आर जेकेरियस तिर्की आर बीरबल भगत आर दिलीप साहू आर प्रहलाद भगत म.आर गायत्री यादव आर भानू चन्द्रा शामिल रहे ।














