



घरघोड़ा श्याम सेवा समिति के द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया गया , निशाना यात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से निकल कर बस स्टैंड तक निकाली गई । यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने निशान उठाई , महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला , जगह जगह श्री श्याम की पूजा अर्चना की गई । यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। दुकानों के सामने भक्तों के लिए जलपान , गन्ना रस , कोल्डड्रिंक , की व्यवस्था की गई ।

शोभायात्रा समाप्ति पश्चात भक्तों अशोक तायल के द्वारा भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था । निशाना यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए ।

श्री श्याम सेवा समिति घरघोड़ा द्वारा आज 19 फरवरी को लैलूंगा रोड में भव्य पंडाल में संगीतमय श्री श्याम भजन का आयोजन किया गया है जिसमे कलकत्ता से लेकर जयपुर तक के कलाकार श्याम भजनों से घरघोड़ा को आज श्याम नगरी बनाएंगे समिति ने अपील की है अधिक से अधिक भक्तगण श्रद्धालु आये श्री श्याम भजनों का रसपान कर पुण्य के भागी बने ।



