---Advertisement---

शेड निर्माण के लिए रखे लोहे की पाइप चोर 24 घंटे के भीतर पूरे सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार भेजा गया रिमांड पर , तमनार पुलिस की कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230216 192854

कल शाम थाना तमनार में ग्राम कुंजपुरा के सरपंच जयपाल भगत (उम्र 52 वर्ष) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम मुड़ागांव में शेड निर्माण के लिए रखा लोहे का 150 नग पाइप को 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । थाना प्रभारी तमनार द्वारा ₹80,000 कीमती 150 नग लोहे की पाइप चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर थाने के स्टाफ को माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए । थाने के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में सक्रिय अपने मुखबिर से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया जिस पर जानकारी मिली की बरभांठा चौक, तमनार के गणेश राम उरांव, चोरी में शामिल हो सकता है । थाना प्रभारी के निर्देशन पर गणेशराम उरांव को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसने मुंडागांव के डूलामणी यादव के साथ मिलकर पिकअप वाहन से लोहे का 150 नग पाइप चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया । आरोपी के कब्जे से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.ए. 5116 और 150 नग लोहे की पाइप जप्त किया गया है । आरोपी डूलामणी यादव के घर पुलिस टीम दबिश दी डूलामणी यादव फरार है, प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर गिरफ्तार आरोपी गणेश राम उरांव पिता स्वर्गीय बुटिया राम उरांव उम्र 60 वर्ष निवासी बरभांठा चौक तमनार थाना जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, देव प्रसाद राठिया, संतोष कुर्रे, आरक्षक भूपेश राठिया की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment