नियमों को ताक में रखाकर सड़क से लगी शासकीय जमीनों पर धड़ल्ले से पाट रहे फ्लाई ऐश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230212 184919

सड़क से लगी बेशकीमती शासकीय भूमि को सरपंच के द्वारा कब्जा करने रचा जा रहा षड्यंत्र ?

IMG 20230212 WA0070

रायगढ़:- जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर काशीराम चौक से औरदा होते हुए पुसौर पहुँच मुख्य मार्ग में औरदा गोदाम के सामने शासकीय भूमि पर पचासों डंपर फ्लाई ऐश डाला जा रहा है परंतु सड़क से गुजरने वाले प्रशासन के अधिकारियों को नहीं नजर नही आ रहा है यहाँ तक पर्यावरण के उच्च अधिकारियों का भी रवैया गैर जिम्मेदाराना हो गया है। पर्यावरण अधिकारी को सूचना देने के 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है साथ स्थानीय जनता से चुने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी पल्ला झड़ने का काम कर रहे है , पूरे मामले में पर्यावरण अधिकारी के संरक्षण में पंचायत प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर की भूमिका सवालों के घेरे में आता है ।

IMG 20230212 WA0068

बता दें कि औरदा मार्ग में सड़क किनारे महीनो से औद्योगिक मल बेतरतीब डंप किए गए हैं जिससे एनजीटी के नियमों की धज्जियां तो उड़ ही रही है साथ ही दिन-ब-दिन ठंड कम होती जा रही है और गर्मी बढ़ती जा रही है जिससे हवाओं में उड़कर फ्लाई एस के कण आने जाने वाले राहगीरों के आंख कान में समा रही है! तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है महीनों से औरदा गोदाम के सामने फ्लाई एस डंप किया गया है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं इसके ऊपर किसी प्रकार का मिट्टी भी नहीं डाला गया है तथा फ्लाई एस के संबंध में औरदा के सरपंच से पूछने पर मीडिया को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा वही मामले के संबंध में पर्यावरण के उच्च अधिकारी को सूचना दिए लगभग एक पखवाड़े बीत जाने के बावजूद मामले को लेकर कार्यवाही करना तो दूर संज्ञान तक नहीं लिया है! पर्यावरण अधिकारी से पुनः पूछने पर चेक करवाने की बात कही गई है ।

क्या कहते हैं सरपंच…
पंचायत एरिया में जिसने फ्लाई ऐश डस्ट डाला है उसकी मुझे जानकारी नही है और जिसे मैंने पंचायत से प्रस्ताव बनाकर अमन ट्रांसपोर्ट को डालने की सहमति दी हैं
(सरपंच ग्राम पंचायत औरदा )

IMG 20230212 WA0069

बहरहाल जिस तरह रायगढ, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया हाईवे मार्ग में जगह जगह सड़क किनारे कम्पनियों के द्वारा नियमों को ताक में रखते हुए बेतरतीब फ्लाई ऐश डाल कर छोड़ दिया है जो लोगो की जान आफत में आ गई है लोगो को सांस , एलर्जी , स्किन , जैसे गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है । पूरे मामले पर जिला कलेक्टर से लोगो ने कड़ी कार्यवाही की उम्मीद लगाए हुए है जिससे लोग प्रदूषण मुक्त जीवन यापन कर सके।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment