---Advertisement---

ठगरा और लबरा भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ जनता को ठगने का काम छत्तीसगढ़ सरकार करती है पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा जी ने सरकार पर साधा निशाना

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह बेसरा जी ने आने वाले आगामी चुनावों की तैयारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियों के बारे में बताया, की हमारी सरकार क्या क्या की है भारत की जनता के लिए उज्जवला गैस योजना, नल जल योजना, पक्का मकान , पेंशन, चावल , और समस्त कार्यों के बारे में बताया !
पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा जी ने कांग्रेस के कार्यकाल को भी बताया कि किस प्रकार से गरीब जनता को छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ठग रहे हैं उन्होंने कहा ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे उन्होंने ठगा नहीं , और आगे कहे की हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा केंद्र सरकार के धान के पैसे को अपना बताकर देना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है, छत्तीसगढ़ के अधिकांश सड़क रमन सिंह के कार्यकाल रायपुर बिलासपुर आते जाते एहसास तो होता होगा कैसा निर्माण हुआ है पर रायगढ़ कोरबा जशपुर घरघोड़ा की सड़क निर्माण 4 साल में ना कर पाना जनता के लिए धोखा है, कौशल्या माता और राम वन गमन पथ का नाम लेकर चंद्रपुरी में 5 एकड़ जमीन ईसाई मिशनरियों को देना जनता के साथ धोखा है , टी एस बाबा को ठगना पूरी सरगुजा की जनता के साथ धोखा है प्रधानमंत्री आवास योजना रोकना गरीब आदिवासी जनता के साथ धोखा है , हसदेव अभ्यारण वन काटना और कोयले की दलाली सूर्यकांत तिवारी को देना छत्तीसगढ़ महतारी के साथ धोखा है आरक्षण के नाम पर युवाओं को रोजगार से दूर रखना धोखा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रसोईया वन विभाग के कर्मचारी युवा साथी सब को ठगना धोखा है , गाय गो ठान में धोखा मिला गंगा की कसम खाकर मां गंगा को धोखा दिया ऐसी निकम्मी और लबरा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है ऐसा संकल्प लेते हुए पत्थलगांव विधानसभा की तैयारी में जुटे पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र बेसरा जी आगामी चुनाव में दिखाना है किसमें कितना है दम और कांग्रेस क्या बोलकर चुनाव लड़ेगी पत्थलगांव विधानसभा कांग्रेस विधायक राम पुकार सिंह बीजेपी के कार्यों को अपना कार्य बता कर वाहवाही लूट रहे हैं जिस प्रकार कुछ समय की घटना है फुलेता से सड़क निर्माण गोमती साय द्वारा लाया गया पत्थर की राजनीतिक के कारण रामपुकार सिंह अपना नाम लिखा रहे यह कैसी राजनीति है देखना है 9 बार से रहे विधायक राम पुकार सिंह अब राजनीति में कौन-कौन से हथकंडे अपनाते हैं!

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment