रायगढ़:- पुसौर थाना अंतर्गत एनटीपीसी क्षेत्र में किराना दुकान की आड़ पर हाई ब्रांडेड शराब और बियर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है! किराना दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब बेचने का भांडा फोड़ने वाले क्राइम मुक्त मीडिया एसोसिएशन संगठन रायगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की वीडियोग्राफी के साथ लिखित शिकायत करते हुए सहायक आयुक्त से कार्यवाही की मांग की है! तथा मीडिया को भी इसकी वीडियो भी उपलब्ध कराई है! संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त वीडियो जुलाई माह की हैं, तथा पुसौर थाने में जुलाई माह में ही लिखित शिकायत की गई थी और वीडियो उपलब्ध कराई गई थी बावजूद एनटीपीसी लारा क्षेत्र के इस किराना दुकान की आड़ में हाई ब्रांडेड शराब, बीयर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है!
संगठन के पदाधिकारियों ने जिम्मेदारों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहां है कि आबकारी विभाग पूरी गैरकानूनी तरीके से तमाम ढाबों पर संचालित हाई ब्रांडेड शराब और बियर ब्रिकी की रोकथाम करने में फ़ैल नज़र आ रहा है, क्राइम मुक्त मीडिया एसोसिएशन रायगढ़ ब्रांच द्वारा संचालित हो रहे मदिरा पर किसी भी तरह की लगाम नहीं लगा सका बता दें कि पुसौर थाना अंतर्गत एनटीपीसी के नज़दीक बिरजू नायक बोडा़झरिया द्वारा किराना दुकान की आड़ में उड़ीसा, महाराष्ट्र की बियर और शराब ब्रिकी कर रहा है, पूर्व में क्राइम मुक्त मीडिया एसोसिएशन ने पूर्व में भी थाना प्रभारी को लिखित रूप से शिकायत दी थी लेकिन आज़ भी लगातार भारी मात्रा में शराब ब्रिकी कर रहा है! जो कि बिरजू नायक पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत जेल की हवा खा चुका है, तथा स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत के उपरांत भी कार्यवाही ना होने पर आज आबकारी विभाग सहायक आयुक्त जिला रायगढ़ को लिखित शिकायत दी गई है! बहरहाल अब देखना है कि सहायक आयुक्त रामकृष्ण मिश्रा के द्वारा बिरजू नायक बोडा़झरिया पर क्या कार्रवाई की जाएगी!!