घरघोडा थाना क्षेत्र के नवापारा टेंडा स्कूल में मारपीट की घटना सामने आई है जिसमे 10 वी के छात्रों के साथ मारपीट अंग्रेजी के टीचर ईमेल सोरेन ने छात्रों को बेरहमी के साथ डंडे से मारा गया , पीड़ित छात्रों को घरघोड़ा के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया, छात्रों के द्वारा थाना में शिक्षक के द्वारा मारपीट की सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर थाना प्रभारी ने मुलाहयजा के हॉस्पिटल भेजा। पीड़ित छात्र योगेश गुप्ता 10 वी 16 वर्षीय , दूसरा सूरज चौहान 10 वी 16 वर्षीय है दोनों छात्रों के चोट पीठ कंधे हाँथ के पास चोट के निशान है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।