घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकसपाली के पास अज्ञात युवक की जली हुई शव मिलने से सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया घरघोड़ा थाना ने अज्ञात युवक के शव का मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दिया है । जानकारी अनुसार उक्त अज्ञात युवक रेल्वे का तार चोरी करने के उद्देश्य से आरी ब्लेड से तार काटने की बात सामने आ रही है शव के पास आरी ब्लेड मिला है तार में बाह रही करंट के लगने से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रहा है । मौत के कारणों का खुलासा पुलिस जांच रिपोर्ट आने पर होगा ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।