थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने दीपावली पर्व में सुरक्षा को लेकर मैदान में कसरत जारी …. बाजार , चौक चौराहे में की जा रही पैदल मार्च व बाइक पेट्रोलिंग
घरघोडा – दीपावली पर बाजार में भीड़ को देखते हुए एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पर्व के अवसर पर आम लोगों में सुरक्षा का भाव हो वहीं असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस का भय उत्पन्न हो कराने के लिए “ विजुअल पुलिसिंग ” की दिशा में बाजार में पुलिस की पैदल व बाईक पेट्रोलिंग किया गया जा रहा है थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ के साथ बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखा जा रहा है । पेट्रोलिंग दौरान सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को समझाइश दिया जा रहा है । पेट्रोलिंग के साथ ट्राफिक अमला यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जुटा है । पुलिस के जवान सादी वर्दी में असमाजिक लोगों पर नजर रख रहे हैं।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।