सरिया के अटल चौक स्थित एक फल दुकानदार के घर में पाकिस्तानी झंडे से अंचल में बढ़ा तनाव, पुलिस ने घर के छत पर उतारा झंडा, एफ आई आर की मांग को लेकर अंचल वासी पहुंचे थाने, देखते ही देखते मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरिया अंचल वासियों ने किया प्रदर्शन, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को सरिया पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार…!!
सरिया – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला ब्लाक के सरिया के अटल चौक में स्थित एक फल दुकानदार के घर में लगे पाकिस्तानी झंडे से बढ़ा तनाव, सरिया अंचल के ग्रामीण f.i.r. को मांग को लेकर पहुंचे थाने, पुलिस ने घर के छत पर पहुंचकर उतारा झंडा और किया जब्त,फल विक्रेता मुस्ताक खान ने अपने घर में लगाया था पाकिस्तानी झंडा जो शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है! इस्लामिक झंडा फहराने जाने का मामला देखते ही देखते तूल पकड़ने लगा और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अंचल के बड़ी संख्या में लोग एफ आई आर की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे!! सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को सरिया पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है…!!
एफआईआर दर्ज कर आरोपी सरिया पुलिस की गिरफ्त में
ग्राम सरिया, थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी आवेदक अरूण कुमार शराप ने थाना सरिया में लिखित आवेदन दिया कि सरिया निवासी एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर के छत में पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ था जिसे देखकर अपने देश के प्रति आदर व सम्मान का अपमान किया गया, उस व्यक्ति के द्वारा किए गए कृत्य से सौहार्द्र बिगाड़ने का कार्य किया है आवेदक के आवेदन पर अनावेदक के विरूद्ध अप. क्रमांक 223/22 भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और त्वरित कार्यवाही करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है