---Advertisement---

गांव में अचानक लैंड हुआ हवाई जहाज,देखने के लिए दौड़े लोग – जाने क्या है असलियत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230117 WA0327
लैंड मिनी हवाई जहाज ड्रोन को देखते लोग

गांव में अचानक लैंड हुआ हवाई जहाज, देखने के लिए दौड़े लोग, जानें असलियत
|I
सर्वे आफ इंडिया के विशेष ड्रोन को देखने के लिए उमड़ पड़े गांव के लोग।
सर्वे आफ इंडिया के विशेष ड्रोन को देखने के लिए उमड़ पड़े गांव के लोग।
रायगढ़। जिले के लैलूंगा गांव के मोहनपुर पंचायत के लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्होंने अपने गांव में अचानक हवाई जहाज लैंड होते देखा। आकार में भले छोटा था पर आकृति हूबहू हवाई जहाज की थी। हालांकि उन्हें बाद में बताया गया कि ये ड्रोन है, जिसे विशेष काम के लिए यहां लाया गया है।

दरअसल, भारत सरकार के सर्वे आफ इंडिया की ओर से जियोग्राफिकल सर्वे किया जा रहा है। लेकिन, अब जमाना चांदा—मुनारा और जुराबों का नहीं रह गया है, बल्कि अब ड्रोन और सैटेलाइट का सहारा लिया जाता है। इसी के तहत सर्वे के लिए खास तरीके से डिजाइन किए गए ड्रोन को लेकर एक टीम पहले मध्य प्रदेश और अब छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों विशेषकर जंगल , पहाड़ व उससे लगे गांवों में पहुंच रही है। यह ड्रोन बिल्कुल हवाई जहाज की प्रतिकृति है, जिसे देखकर लोगों को एकबारगी लगेगा कि आसमान में हवाई जहाज उड़ रहा है।

इसी के तहत जब लै​लूंगा ब्लॉक के मोहनपुर में मंगलवार की सुबह जब ड्रोन लेकर टीम पहुंची तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था। इस कौतुहल के बीच तब और अचंभित रह गए जब ये हवाई जहाज उनके गांव में ही लैंड करने लगा। तब टीम के सदस्यों को भी उन्होंने देख लिया। इस बीच बच्चों से लेकर बड़ों की झुंड जमा हो गई। इसके बाद इन सदस्यों ने उन्हें ड्रोन के बारे में बताया।

सदस्यों ने मीडियो से की बात, कही ये बात
वाराणसी से आए सुजीत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे आफ इंडिया की ओर से जियोग्रािफकल सर्वे इस ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है। इनसे मिले इनपुट के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे जमीन के सभी प्रकार के भूभागों के क्षेत्रफल से लेकर अन्य तत्थ्यों का सही आंकड़ा निकाला जाएगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment