घटना की गंभीरता को लेकर थाना प्रभारी घरघोडा टीम सहित मौके पर रहे , शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया
आज तेज रफ्तार से घरघोड़ा तमनार सड़क पर देवगढ़ में हॉस्पिटल के पास पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई है बताया जा रहा है 25 से 30 साल का नौजवान युवक अपनी एच एफ डीलक्स सीजी 14 एमपी 7659 बाइक में सवार था तमनार की तरफ जा रहा था देवगढ़ के पास पिकअप गाड़ी से टकराने से सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है । गाड़ी नम्बर से युवक का पता लगाया जा रहा है युवक जशपुर जिले का होने की रहने की संभावना जताई जा रही है घरघोडा पुलिस ने शव पंचनाम भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है वही घरघोडा थाना ने शव का मर्ग कायम कर आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।