---Advertisement---

जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाये करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 14 18 02 33 43 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

5 आरोपियों पर गैर इरातन हत्या का अपराध दर्ज

10 जनवरी को शौच के लिए जंगल गये 28 वर्षीय युवक की जंगली सुअर के शिकार के लिये लगाये गये 11,000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत के मामले में थाना कापू में आरोपित 5 व्यक्तियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है । जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को थाना कापू में ग्राम गोहेसलार कदमढोढी में रहने वाला जयलाल कुजूर पिता स्व. पवन कुजूर उम्र 30 वर्ष सूचना दिया कि इसका छोटा भाई नरेश कुजूर (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम रूंवाफूल कसेरडुगरू करीब एक माह पहले से इसके घर में रहकर गांव में मजदूरी काम करता था । 10 जनवरी के सुबह करीब 05.00 बजे दिशा मैदान के लिए अड़हा घुटरा जंगल तरफ निकला था, थोड़ी देर बाद गांव का पंच नोना कुजूर बताया कि नरेश अड़हा घुटरा जंगल में बरहा (सूअर) मारने के लिए जी.आई. लोहे का तार के करंट में फंस गया और जलकर मर गया है । सूचना पर कापू पुलिस मौके पर जाकर मर्ग जांच कार्यवाही किया गया । मर्ग जांच पर पाया गया कि दिनांक 09.01.2023 की रात को गांव के निर्मल एक्का, बाबूलाल एक्का, सुलेन्द्र एक्का, करमसाय कुजूर और भूलन मिंज मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने के लिए जी.आई. लोहे तार को अड़हा घुटरा जंगल में करीब 01 कि.मी. तक खूंटी गाड़कर बिछाये थे जिसे 11,000 बोल्टेज बिजली लाईन में जोड दिये थे । प्रवाहित करंट की चपेट में नरेश कुजूर की मृत्यु हो गई । आरोपियों के कृत्य पर आज दिनांक 14.01.2023 को मर्ग जांच से धारा सदर 304,201,34 भादवि.135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने गांव से फरार है, कापू पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी कर रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment