नरेश राठिया तमनार से
काफी समय से अपनी प्रारंभिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए अभी भी जूझ रही है क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय होते हुए भी लगातार यहां की दशा बद्तर होती जा रही है जिसके विरोध में लगातार ABVP प्रदर्शन में लगी हुई है,इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए सभी महाविद्यालय छात्रों के साथ बाज बहादुर भगत के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया है । इसमें कॉलेज की विभिन्न मांगों को उनके सामने रखा गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई से सौरव नामदेव यमन दास एवं तमनार इकाई से कई नए चेहरे देखने को मिले विशेष रुप से संदीप गुप्ता आशुतोष साव, दीपक भगत दीलीप गुप्ता कोमल सिदार गिरजाशंकर सिदार, खुशाल साव प्रमोद चौहान सूचि पटनायक पूर्णिमा साव खिरोदानी चौहान दीपकमती पैंकरा कविता बंजारा राखी सिदार विक्की पटेल जमुना पटेल पुष्पेंद्र सिदार दुर्गेश राठिया मदन किसान रविंद्र प्रजा मनीष निषाद मोहन गुप्ता उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख मांगों में कई साल पहले महाविद्यालय का भवन निर्माण हो चुका है परंतु अभी तक कौन सी जमीन कितनी जमीन महाविद्यालय के नाम पर है यह नहीं बताया गया है इसका सीमांकन एवं नामांतरण की मांग। शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं जिनके कारण शिक्षकों की मांग काफी जोरो से किया गया है। महाविद्यालय में अभी भी बाउंड्री नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। लैब में सामान की कमी के कारण विद्यार्थी प्रयोग से वंचित हो रहे हैं लैब के सामानों की मांग, पुस्तकों की कमी के कारण पढ़ाई में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कनेक्शन को तमनार मुख्य बस्ती के कनेक्शन से जोड़ने की मांग । एवं अन्य प्रकार की विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया जहां क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे ।