घरघोडा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का प्रधानमंत्री आवास का सपना होगा पूरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220726 121942

प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत घरघोडा क्षेत्र के वित्तीय वर्ष 2016 – 20 तक कुल 3872 आवास स्वीकृति मिली है जिसमें से 3502 हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो गए है ।370 अधूरे है जिसका केंद्र और राज्य शासन द्वारा किश्त प्रदान की जा रही है

अक्टूबर 2022 से जारी पहला किस्त 6 दूसरा किश्त 52 तीसरा किश्त 210 चौथा किश्त 877 हितग्राहियों को जारी किया जा चुका है । निर्धारित स्तर पूर्ण करने के पश्चात आगामी किश्त भी दिया जाएगा , संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण द्वारा यह आश्वस्त किया गया है । वित्तीय वर्ष 2016से 2020 के हितग्राहियों के लिए भरपूर पैसा आवास के नोडल खाता में उपलब्ध है सभी हितग्राहियों को निर्देशित किया गया है कि आवास जल्दी पूर्ण कर भुगतान राशि ले लेवे ।

वर्ष 2020 -21 में जनपद पंचायत में 656 आवास स्वीकृत हुए है 8 जनवरी फरवरी में राशि जारी किया जाना संभावित है ।वर्ष 2022 – 23 में 500 आवास स्वीकृत होने की संभावना है जो जनवरी फरवरी तक हो सकता है । उक्त जानकारी प्रधानमंत्री आवास प्रभारी लंबोदर चंद्रा ने दी है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment