धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के गेरसा जंगल मे मिला हांथी का शव
एक बड़ी खबर वन मंडल धरमजयगढ़ के गेरसा से आ रही है जहां एक बार गिर वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है
आपको बता दे धरमजयगढ़ रेंज के गेरस में एक मृत हाथी का शव मिला है बताया जा रहा है की हाथी की मौत करंट लगने से हुई है।वहीं घटना बीती रात की है जिसकी जानकारी विभाग को आज दोपहर में हुई है फिलहाल जानकारी के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका। है आपको बता दे की घटना गेरसा बैगिन झरिया के आरएफ 405 की है जहां मृत हाथी का शव मिला है यहां बताना लाजिमी होगा की लगभग दो माह के भीतर ये चोटी हाथी की मौत है जिससे एक तरफ जहां वन विभागकी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वही दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।