पत्थलगांव– बगीचा महादेवडांड ग्राम छीरोपारा में माता खुड़ियारानी धाम में हर मगलवार को भक्तो का ताता लगा रहता हैं यहां लोगो में बहुत आस्था है यहां दूर दूर से भक्त माता खुड़ियारानी धाम में दर्शन के लिए आते है!यहां भक्त अपना परेशानी दुख कस्ट और परेशानी ले के आते है और माता की शक्ति से गुरुमाता और गुरुजी माता के दिए हुए सक्ति और भक्ति से सभी का दुख दूर कर देती है यहां लोगो में बहुत ज्यादा विश्वास और श्रद्धा है
धाम के कार्यक्रम में मुख्यआतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राजमंत्री श्री सुरेंद बेसरा जी का भव्य स्वागत किया गया जिसमे माता खुड़ियारानी धाम सेवा समिति छीरोपारा (बगीचा – महादेवडांड) के गुरुवेन माता श्रीमति आशा देवी, गुरू श्री राधे राम ज़ी,इनके सहयोगी पंडा नान धुर्वे, रामकुमार राम, जगन राम,भक्त मानसिंग धुर्वे जी, जयप्रताप राम व समिति के कोषाध्यक्ष रामजीत दिवान जी,सरपंच गंगा राम जी, उपस्थित रहे।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।