


भारतीय जनता युवा मोर्चा तमनार मंडल स्तरीय बैठक बागबाड़ी में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों एवम् वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावी रणनीति एवम् युवाओं की जागरूकता के संबंध में चर्चा की। जिसमें प्रमुख रूप से सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री छ: ग शासन , सतीश चंद्र बेहरा जिला महामंत्री, जतिन साव मंडल अध्यक्ष, मनीष शर्मा प्रभारी मंडल तमनार,योगेश गुप्ता, रमेश बेहरा , कैलाश पटनायक, दीपक पटनायक , रामचरण कुंभकार , शांता भगत , जागेश सिदार , गीता बारीक, भानू साहू , अमल साय राठिया, विवेक बेहरा , अनिल पटेल, जानकी राठिया , सुरेश सिदार , जयलाल चौहान , रोहित पटेल , विपिन बेहरा एवम् सैकड़ों कि संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुवात मां भारती के पूजन अर्चन से किया गया । तत्पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा तमनार के अध्यक्ष पितेष बेहरा ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों एवं युवा मोर्चा के समस्त सिपाहियों का संबोधन किया । कार्यक्रम में युवा मोर्चा तमनार के महामंत्री दीपक पटेल ने मंच संचालन के माध्यम से युवाओं को क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक मात्रा में राजनीति में आने का आग्रह किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने अपने अपने मिले कर्तव्य का बहुत अच्छे ढंग के निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसमे मंडल महामंत्री संजय टोप्पो मंडल के उपाध्यक्ष दयासागर निषाद , गोवर्धन पड़िहारी, भोज साहू, संजय राठिया , मंडल मंत्री फणींद्र पटेल, नरेन्द्र यादव, रामावतार साहू मीडिया प्रभारी नरेश राठिया , सोसल मीडिया प्रभारी विकास यादव, आशीष मिश्रा, प्रचार प्रसार प्रमुख नीलांबर राठिया प्रशिक्षण प्रमुख श्यामलाल परजा उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में युवा मोर्चा से जुड़कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। जिसमे प्रमुख रूप से ग्रामपंचायत झिकाबहल के उपसरपंच एवम् मंडल तमनार के मीडिया प्रभारी दिनेश बेहरा, समाजसेवी वेदव्यास बेहरा ,किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य रमेश बेहरा प्रमुख रहे । कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे योगेश गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।।















