---Advertisement---

पड़िगांव में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230109 WA0047

तमनार विकाश खंड के ग्राम पंचायत पड़िगांव खेल मैदान पर ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुपर स्ट्राइकर ने आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य आतिथ्य,पितेश बेहरा अध्य्क्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा तमनार, सहोद्रा दुर्गेश राठिया जिला पंचायत सदस्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश राठिया मीडिया प्रभारी भाजयुमो तमनार एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश बेहरा उप सरपंच ग्राम पंचायत झिकाबहाल चंद्रिका प्रसाद साहू परसू राम साहू फकीर प्रसाद राठिया की मौजूदगी में गेंद को बल्ले से खेलकर एवं खिलाड़ियों से परिचय बैनर को लोकार्पण कर किया। पितेष बेहरा ने अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही।

IMG 20230109 WA0045

सहोद्रा दुर्गेश राठिया जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं क्षेत्र में आयोजित करते रहना चाहिए जिससे क्षेत्र में छिपी बैठी प्रतिभाएं सामने उभरकर आती हैं, इससे पूर्व आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक वरिष्ठ खीर सागर एवम बाबा को बनाया गया। अध्यक्ष पंकज राठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में बयाना तमनार क्षेत्र की पंचायत समिति की बत्तीस टीमें की टीमें भाग ले रही हैं। वही विजेता को पंद्रह हजार रुपए कप एवं उपविजेता को दस हजार रुपए शील्ड दी जायेगी। उद्घाट्न मैच तमनार और टपरंगा के मध्य खेला गया। जिसमें टपरंगा ने निर्धारित आठ ओवर में 53 रन की टारगेट दिए जिसमें तमनार की टीम 8विकेट से विजयी रही। इस मौके पर बाबा साहू मुकेश राठिया ज्येस्ट निषाद कन्हैया हिमांशु जय प्रकाश साहू राजेंद्र साहू आयुष साहू अनीश साहू निखिल साहू राजेश सारथी गणेश सारथी संजय साहू उपस्थित थे। उद्घाटन मैच के अंपायर हरिओम हेमेंद्र कमेंटेटर मोनू रहे।

IMG 20230109 WA0048
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment