


अज्ञात महिला का शिनाख्त नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रथम दृष्टया में पुलिस हत्या का मामला लेकर चल रही है, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जांच में लगी हुई। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र पुरी तरह से उद्योगिग क्षेत्र से घिरा हुआ है अधिक संख्या में बाहरी प्रांत के लोग इस क्षेत्र में कार्यरत हैं इस कारण शंका है कोई बाहरी महिला का शव हो सकता है, इस क्षेत्र मुख्य मार्ग में जंगल किनारे महिलाओं द्वारा अवैध धंधा भी किया जाता रहा है, बरहाल पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल के जंगल में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद होकर जांच में जुटी है। चूंकि, हफ्तेभर पुराने शव के जगह – जगह फफोले पड़ने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है । वहीं, हत्या की भी आशंका होने के कारण बारीकी से इस मामले पुछताछ कर रही है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग लकडिय़ां लेने के सिलसिले में पूंजीपथरा से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर तराईमाल के गोरगामुड़ा जंगल गए थे तभी उनको बदबू का एहसास हुआ । पहले पहल लोगों ने समझा कि कोई जानवर मरा होगा, लेकिन किसी अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने आसपास खोजबीन की तो झाडिय़ों की तरफ उनको एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। ऐसे में लोग जब लाल रंग की साड़ी-ब्लाऊज और मोजा पहनी महिला के करीब गए तो पाया कि वह मृत थी। ग्रामीण भयभीत होकर गांव वालों को इसकी जानकारी दी आसपास के गांव में कोई लापता महिला तो नहीं है इसकी जानकारी जुटा रहे थे, इस बीच जंगल में महिला की लाश मिलने की खबर देखते ही देखते ऐसे फैली कि जंगल में भीड़ लगते ही तरह-तरह की अफवाहें भी उडऩे लगी। वहीं, कोटवार प्रीतम सिंह ने मौके की नजाकत को भांप इसकी सूचना पूंजीपथरा थाने में दी तो हरकत में आई पुलिस तत्काल घटना स्थल गई। वर्दीधारियों ने महिला की लाश का जायजा लिया तो पाया कि वह गर्भवती थी। शरीर के कई जगह फफोले पड़ने वाली लाश लगभग हफ्तेभर पुरानी होने के कारण फुल चुकी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ कर रही मगर मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई। निर्जन जंगल में जिस तरह गर्भवती महिला का शव लावारिस हालत में बरामद हुआ उसे देख हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, मामले की असलियत जानने के लिए पुलिस ने शव को अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम करवाते हुए उसके रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। साथ ही मर्ग कायम कर पुलिस छानबीन में जुटी है।















