सड़क दुर्घटना में घायल के लिए मुआवजे की मांग को लेकर 5 घंटे चले चक्का जाम , पीड़ित परिवार को इतना दिया मुआवजा राशि …. एसडीओपी तहसीलदार की उपस्थिति में दिया मुआवजा राशि

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 05 09 10 58 25 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

धरमजयगढ़ के कप्पू मार्ग से आ रही है जहा इलाज कराने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ कापू मार्ग को चक्कजाम कर दिया गया है।जिसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।आपको बता दे की एक जनवरी को धरमजयगढ़ के झूलनबर निवासी गणेश यादव अपने काम से धरमजयगढ़ जा रहा था इसी दौरान शराब भट्टी के पास निर्माण हो रहे सड़क में रखे मलबे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया वहीं घायल युवक उसके बाद से कोमा में है जिसके इलाज के लिए सड़क ठेकेदार से चार लाख रुपए की मांग करते हुए इस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया था वहीं मौके पर धरमजयगढ़ तहसीलदार डहरिया सहित पुलिस की टीम मौजूद रहे

Screenshot 2023 01 05 09 11 08 55 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

पीड़ित गणेश यादव पिता विद्याधर यादव
झूलनबर वार्ड नंबर 13 धरमजयगढ़ जो श्री शंकरा हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट है पीड़ित के साथ उसके पिता विधाधर साथ में है।नए साल के दिन कापू मार्ग में हुए बाइक सवार की दुर्घटना के मामले में चक्काजाम कर रहे परिजन और भाजपा पदाधिकारियों का आंदोलन लगभग चार से पांच घंटे के बाद धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के समझाईस के बाद आंदोलन समाप्त किया गया ।

Screenshot 2023 01 05 09 11 16 42 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

आपको बता दे की पीड़ित परिवार को चालीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि और बेहतर इलाज का आश्वाशन स्थानीय तहसीदार और एसडीओपी की मौजूदगी में दिया गया जिसके बाद आंदोलन की समाप्ति की गई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment