
धरमजयगढ़ के कप्पू मार्ग से आ रही है जहा इलाज कराने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ कापू मार्ग को चक्कजाम कर दिया गया है।जिसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।आपको बता दे की एक जनवरी को धरमजयगढ़ के झूलनबर निवासी गणेश यादव अपने काम से धरमजयगढ़ जा रहा था इसी दौरान शराब भट्टी के पास निर्माण हो रहे सड़क में रखे मलबे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया वहीं घायल युवक उसके बाद से कोमा में है जिसके इलाज के लिए सड़क ठेकेदार से चार लाख रुपए की मांग करते हुए इस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया था वहीं मौके पर धरमजयगढ़ तहसीलदार डहरिया सहित पुलिस की टीम मौजूद रहे

पीड़ित गणेश यादव पिता विद्याधर यादव
झूलनबर वार्ड नंबर 13 धरमजयगढ़ जो श्री शंकरा हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट है पीड़ित के साथ उसके पिता विधाधर साथ में है।नए साल के दिन कापू मार्ग में हुए बाइक सवार की दुर्घटना के मामले में चक्काजाम कर रहे परिजन और भाजपा पदाधिकारियों का आंदोलन लगभग चार से पांच घंटे के बाद धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के समझाईस के बाद आंदोलन समाप्त किया गया ।

आपको बता दे की पीड़ित परिवार को चालीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि और बेहतर इलाज का आश्वाशन स्थानीय तहसीदार और एसडीओपी की मौजूदगी में दिया गया जिसके बाद आंदोलन की समाप्ति की गई।