एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ के कप्पू मार्ग से आ रही है जहा इलाज कराने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ कापू मार्ग को चक्कजाम कर दिया गया है।जिसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।
आपको बता दे की एक जनवरी को धरमजयगढ़ के झूलनबर निवासी गणेश यादव अपने काम से धरमजयगढ़ जा रहा था इसी दौरान शराब भट्टी के पास निर्माण हो रहे सड़क में रखे मलबे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया वहीं घायल युवक उसके बाद से कोमा में है जिसके इलाज के लिए सड़क ठेकेदार से चार लाख रुपए की मांग करते हुए इस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया है वहीं मौके पर धरमजयगढ़ तहसीलदार डहरिया सहित पुलिस की टीम मौजूद हैं।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।