

खबर खुलेआम
जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा करेंगे रायपुर कूच
घरघोड़ा / रायगढ़।छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष उस्मान बेग द्वारा आज घरघोड़ा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने जिले के सम्मानित पत्रकारों को संगठन की आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।उस्मान बेग ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, सह प्रभारी मोनिका मंडारे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, जिला प्रभारी अनिमेष सिंह, सह प्रभारी गोपाल दुबे एवं गुलजेब अहमद के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार दिनांक 12 फरवरी 2026 को रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में मनरेगा संशोधन के विरोध में एक भव्य “युवा महापंचायत” का आयोजन किया जा रहा है।इस ऐतिहासिक आयोजन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनीष शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस महापंचायत में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।रायगढ़ ग्रामीण जिले से जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।युवा महापंचायत का उद्देश्य और स्वरूपजिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने बताया कि यह युवा महापंचायत विशेष रूप से उन युवाओं को समर्पित है—▪️ जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है,▪️ जिन्होंने पंचायत, जनपद, जिला पंचायत, विधानसभा या लोकसभा स्तर पर चुनाव लड़ा है,▪️ जो कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं, चाहे पार्टी टिकट पर या निर्दलीय रूप में।इस आयोजन में अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एवं अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही समाज सेवा, शिक्षा, श्रम, किसान और जनहित के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है।अनुमान है कि इस महापंचायत में लगभग 3000 से अधिक युवा भाग लेंगे, जो इसे एक ऐतिहासिक और निर्णायक आयोजन बनाएगा।N.O.B फॉर्म का विमोचनप्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष उस्मान बेग द्वारा N.O.B (National Office Bearer) फॉर्म का पोस्टर विधिवत रूप से विमोचित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह एक डिजिटल और पारदर्शी पहल है, जिसके माध्यम से युवा अब ऑनलाइन रूप से सीधे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन से जुड़ सकेंगे। इससे संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और योग्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन को सामाजिक रूप से अधिक मजबूत और संतुलित बनाने के लिए एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।मनरेगा संशोधन पर कांग्रेस का स्पष्ट और सख्त रुखप्रेस वार्ता में उस्मान बेग ने मनरेगा संशोधन को लेकर कांग्रेस का स्पष्ट पक्ष रखते हुए कहा किमनरेगा ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ है और यह गरीबों, किसानों एवं मजदूरों के लिए रोजगार का संवैधानिक अधिकार है।मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर कर VB GRAM G जैसे नए एक्ट को लागू करने का प्रयास सीधे तौर पर गरीब-मजदूर विरोधी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रमुख मांगें हैं—▪️ मूल मनरेगा कानून की पूर्ण बहाली,▪️ हर जरूरतमंद परिवार को काम की गारंटी,▪️ मजदूरी का समय पर भुगतान,▪️ ₹400 प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी।नए एक्ट के माध्यम से राज्यों पर 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ डालना संघीय ढांचे पर सीधा हमला है और इससे रोजगार के अवसर और कम होंगे। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत पंचायत स्तर से लेकर संसद तक आंदोलन किया जा रहा है।अंत में उस्मान बेग ने कहा—“आज की प्रेस वार्ता में हमने दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं।पहली—12 फरवरी को रायपुर में मनरेगा संशोधन के विरोध में होने वाली युवा महापंचायत।दूसरी—40 वर्ष से कम आयु के संघर्षशील युवाओं को संगठन में आगे लाकर उन्हें नेतृत्व की बड़ी जिम्मेदारियाँ देना।युवा कांग्रेस गरीब, किसान और मजदूर की आवाज़ को सड़क से संसद तक पूरी मजबूती से उठाएगी।”












