

डेस्क खबर खुलेआम
अंबिकापुर – दिनांक 29-01-2026 को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की घुटरापारा निवासी नरेश गुप्ता अपने घर से नशीला इंजेक्शन बेच रहा है मुखबिर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने घुटरापारा में नरेश गुप्ता के घर दबिश दी, घर पहुंचते ही नरेश गुप्ता भागने का प्रयास किया परंतु उसे पकड़ लिया गया।। उसके द्वारा पकड़े गए एक झोले से 10 नग REXOGESIC INJECTION तथा 10 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज 29-1-26 को माननीय विशेष न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आज का केस एक अलग केस हैं जो यह बताता है कि कैसे एक इंजेक्शन लगाने वाला व्यक्ति इंजेक्शन का विक्रेता बन जा रहा है.. आरोपी ने स्वयं बताया कि वह 10 नशीला इंजेक्शन खरीदता है उसमें से वह तीन-चार इंजेक्शन खुद लगाता है और बाकी के सात इंजेक्शन को बेचकर जो पैसा आता है उससे फिर इंजेक्शन खरीदता है ताकि वह इंजेक्शन खुद भी लगा सके।। आज की युवा पीढ़ी इसी दलदल में फसती जा रही है लोग पहले लगाना शुरू कर रहे हैं उसके बाद पैसे की किल्लत होने पर बेचना शुरू कर दे रहे हैं या चोरी लूटपाट शुरू कर दे रहे हैं।












