

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे ट्रक और हाइवा के भिड़ंत में चालक युवक कि मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27 जनवरी 26 को ग्राम अयोध्यापुरी कोरवा से गांव के ही पौलुस सोरेंग के बारात में जिला सीमडेगा झारखंड वाहन माजदा क्रमांक सीजी-12-ए. एवस.- 2884 से गये थे।

वाहन को वाहन चालक मनोज मिंज चला रहा था शादी सामाप्ति बाद दिनांक 28.01.2026 के रात्रि करीबन 8.30 बजे कोरबा जाने के लिये कुसुमबेडा जिला सीमडेगा झारखंड से निकले थे। वाहन माजदा क्रमांक सीजी- 12-ए.एक्स.- 2884 में करीबन 10-12 लोग सवार थे। वाहन के सामने केविन में नीलमन मिंज, जोसेफ सोरेंग एवं वालटन एक्का बैठे थे एवं वाहन के पीछे, रोशन खाखा, सुमिंत मिंज, अनिकेत खाखा एवं अन्य लोगो के साथ बैठे थे वाहन को वाहन माजदा क्रमांक सीजी-12-ए.एक्स.- 2884 को मनोज मिंज चला रहा था।


घरघोडा बैहामुडा के आगे छाल रोड मुख्य मार्ग में पहुंचे थे कि सामने की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी-11-वी.जे-7541 का चालक अपने वाहन को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाकर माजदा वाहन क्रमांक सीजी 12-ए.एक्स.- 2884 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने से माजदा वाहन का चालक भाजदा वाहन में ही फस गया। जिससे चालक मनोज कि मौके पर मौत हो गई है वही सामने बैठे निर्मल मिंज, जोसेफ सोरेंग एवं वालटन एक्का को गंभीर चोट लगा था जिन्हे उचित उपचार के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है एवं पीछे बैठे रोशन खाखा, सुमिंज मिंज, अनिकेत खाखा एवं अन्य लोग को हल्का चोट लगा है।

आहतों को ईलाज हेतु घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कि सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लेकर विवेचना शुरू का दिया है










