

खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से एक दर्दनाक और संवेदनशील घटना सामने आई है, जहाँ एक नन्हे हाथी के शावक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरी रात जंगल हाथियों की चिंघाड़ से थर्राता रहा।मिली जानकारी के अनुसार, कया के मछली बाड़ी क्षेत्र में बने गहरे गड्ढे में करीब 1 से डेढ़ साल का हाथी शावक अचानक गिर पड़ा। शावक के साथ मौजूद हाथियों का झुंड रात भर चिंघाड़ के साथ उसे बाहर निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शावक को बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताये अनुसार शावक कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है


बताया जा रहा है कि रात के समय हाथियों का झुंड बुलेकरा क्षेत्र से घरघोड़ा की ओर आ रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। सुबह होते ही शावक का शव गड्ढे में मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद घरघोड़ा रेंजर सी. के. राठिया ने टीम के साथ जांच कार्रवाई शुरू कर दी। वन विभाग द्वारा आगे की वैधानिक जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार डीएफओ रायगढ़ भी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है।

इस घटना ने एक बार फिर जंगलों में बने अवैध व असुरक्षित गड्ढों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो वन्यजीवों के लिए मौत का जाल साबित हो रहे हैं।
वन विभाग के सूत्रों से बात किये जाने पर भी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है जो अपने आप में ……










