

डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर।कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होते ही शहर का मिज़ाज बदलता नज़र आ रहा है। अपराध नियंत्रण और नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2026 को डीसीपी सेंट्रल जोन के मार्गदर्शन में सेंट्रल जोन अंतर्गत व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग, घेराबंदी एवं पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया।एडिशनल डीसीपी सेंट्रल तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं सिविल लाइन सहित लगभग 35–40 पुलिस बल ने थाना तेलीबांधा क्षेत्र के देवारपारा में नशे के अवैध कारोबार की शिकायतों पर सुनियोजित ढंग से घेराबंदी कर अधिकांश घरों की सघन तलाशी ली।
इस कार्रवाई के दौरान आरती तेलाशी पति आशीष तेलाशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी सुभाष नगर देवारपारा के कब्जे से 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।इसी क्रम में एक खंडहरनुमा बंद मकान से 42 पौवा अवैध शराब जब्त की गई, जिसे आरोपी नोहर साहू उर्फ बोधी द्वारा संग्रहित किया गया था। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
रेड के दौरान कुछ मकान बंद पाए गए, जिनकी भी जांच की गई।घेराबंदी के बाद अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। वहीं श्याम नगर एवं मरीन ड्राइव क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर अड्डेबाजी पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई। मरीन ड्राइव क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों पर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई करते हुए नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई।

इसके साथ ही तेलीबांधा, सिविल लाइन एवं देवेंद्र नगर क्षेत्र की शराब भट्टियों की जांच की गई तथा देर रात तक मोबाइल चेकिंग प्वाइंट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।वहीं एसीपी कोतवाली डिवीजन के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम ने सप्रे मैदान, इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब, कैलाशपुरी, भोले पान ठेला, गैराज चौक, मौदहापारा, प्रभात टॉकीज के पीछे चुना भट्टी, पुराना बस स्टैंड एवं गोल बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में गली-नुक्कड़ों में छिपकर नशा करने वालों एवं अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।

इस दौरान निगरानी बदमाशों की सघन जांच की गई तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के फरार निगरानी वारंटी हरीश तांडी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत चलाए जा रहे ऐसे समन्वित अभियानों का उद्देश्य शहर की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, नशे के अवैध कारोबार पर कठोर नियंत्रण स्थापित करना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करना है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।














