बगबुड़ा ने बाजी मारी वही कुरु उप विजेता रहा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य में घरघोडा के ग्राम डंगनीनारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजन में कुल 40 टीमों ने भाग लिया था जिसमें फायनल मैच कुरु और बगबुडवा के बीच रोमांचक मुकाबले में बिजेता बगबुडवा रहा और वही उपविजेता कुरु रहा । आयोजन के मुख्यअतिथि बीडीसी प्रतिनिधि उमाशंकर राठिया बीडीसी प्रतिनिधि रिखीराम पटेल सरपंच प्रतिनिधि संतोष राठिया , जयराम राठिया जयराम गुप्ता सुभाष गुप्ता और श्याम कुमार गुरुजी रहे ।
विजेता टीम को 9 हजार रुपये नगद व उप विजेता टीम को 6 हजार रुपये तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वालों को 4 और 2 हजार रुपये इनाम दिया गया। शरीरिक स्फुर्ती के साथ ग्रामीणों का मनपसंद कबड्डी का खेल 29 तारीख से 31 चला । कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद उठाने दूर दूर से सैकड़ों के लोग देखने आते है और खिलाड़ियों का हर्षवर्धन करते है । बीडीसी प्रतिनिधि उमाशंकर राठिया सरपंच प्रतिनिधि संतोष राठिया ने ग्राम वासियो व खिलाड़ियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी