

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
तमता | पत्थलगांव।जहाँ एक ओर पूरा देश 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मना रहा था और जगह-जगह भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए जा रहे थे, वहीं जशपुर जिले के ग्राम पंचायत तमता स्थित ग्रामीण बैंक में अधिकारियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई।गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक प्रबंधन की ओर से न तो मैनेजर और न ही केशियर की उपस्थिति देखी गई, जिससे समारोह में शामिल होने पहुँचे लोगों में निराशा और नाराजगी देखने को मिली।

प्रभात फेरी में शामिल नागरिकों ने बताया कि विगत कई वर्षों से बैंक परिसर में नियमित रूप से ध्वजारोहण किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समारोह में शामिल न होना लोगों को खटका।मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल सहित उपस्थित नागरिकों ने असंतोष व्यक्त किया। हालांकि बैंक कर्मियों की अनुपस्थिति हड़ताल के कारण थी अथवा अवकाश पर रहने के चलते इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

बावजूद इसके गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखते हुए बैंक परिसर में स्थापित तिरंगे का ध्वजारोहण ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम सादे लेकिन सम्मानजनक वातावरण में संपन्न हुआ।बैंक प्रबंधन की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई, वहीं लोगों ने सार्वजनिक संस्थानों से राष्ट्रीय पर्वों पर जिम्मेदारी और सहभागिता निभाने की अपेक्षा जताई।
















