

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो
जशपुर 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला पंचायत जशपुर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तिरंगे के आरोहण के साथ वातावरण देशभक्ति के उल्लास से गूंज उठा।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह, डीडीसी श्रीमती मलिता बाई सहित जिला पंचायत जशपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और समारोह की गरिमा बढ़ाई।ध्वजारोहण के पश्चात अध्यक्ष सालिक साय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति आस्था और सम्मान व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास, पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने और जनसेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया।

















