नववर्ष की शुरूआत
वहीं मंदिर के आसपास लोगो ने पिकनिक भी मनाया इस दौरान मंदिर परिसर में माता की आराधना महिला और पुरुष द्वारा की गई और पारंपरिक तरीके से महिलाओ ने झुपते हुए माता की पूजा अर्चना की वहीं श्रद्धालुओ के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमे पूड़ी सब्जी का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया आपको बता दे की अंबेटिकरा का मंदिर ना सिर्फ धरमजयगढ़ बल्कि आसपास तथा दूर हो क्षेत्र के लोगो के लिए आस्था का प्रतीक माना जाता है।