देवी दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत , अंबेरिकरा में लगी श्रद्धालुओ की भीड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नववर्ष की शुरूआत

क्षेत्र के कई लोगो ने आज मां भगवती के दरबार में पहुंचकर की जिससे अंबेटिकर मंदिर में आज पूरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई यहां स्थित माता के दरबार में लोगो ने माथा टेका और खुशहाली की कामना की

IMG 20230101 151957

वहीं मंदिर के आसपास लोगो ने पिकनिक भी मनाया इस दौरान मंदिर परिसर में माता की आराधना महिला और पुरुष द्वारा की गई और पारंपरिक तरीके से महिलाओ ने झुपते हुए माता की पूजा अर्चना की वहीं श्रद्धालुओ के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमे पूड़ी सब्जी का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया आपको बता दे की अंबेटिकरा का मंदिर ना सिर्फ धरमजयगढ़ बल्कि आसपास तथा दूर हो क्षेत्र के लोगो के लिए आस्था का प्रतीक माना जाता है।

IMG 20230101 133312

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment