

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा तमनार
रायगढ़। ऐतिहासिक खेल प्रांगण में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ 42वीं ओ.पी. जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 का भव्य समापन हुआ। खचाखच भरे मैदान, ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और जोशीले दर्शकों की मौजूदगी के बीच आरसीए रायपुर ने जिमखाना राउरकेला को एकतरफा मुकाबले में 184 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
खिली धूप और हल्की ठंड के बीच शानदार उछाल भरी पिच पर रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से अनुराग साहू ने 68 गेंदों में शानदार 70 रन बनाए, वहीं शशांक तिवारी ने 46 रनों की जुझारू पारी खेली। अंतिम ओवरों में रवि फरीकर के 25 गेंदों में 32 रनों की बदौलत रायपुर ने 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।राउरकेला की ओर से रौशन शर्मा और वाल्टर टोप्पो ने 4-4 विकेट लेकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन लक्ष्य बड़ा साबित हुआ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना राउरकेला की पूरी टीम रायपुर के घातक गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। टीम महज 10.4 ओवर में 44 रन पर सिमट गई। रायपुर के तेज गेंदबाज नितीन सिंह ने 5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि कप्तान हर्ष कुमार ने 6 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया। राउरकेला के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह रायपुर ने 184 रन से शानदार जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए नितीन सिंह (रायपुर) – मैन ऑफ द मैच रौशन शर्मा (राउरकेला) – मैन ऑफ द सीरीज हर्ष पटेल (रायपुर) – सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आसिफ (घरघोड़ा) – बेस्ट विकेट कीपरअनुग्रह नारायण (रायगढ़) – सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किए गए।
समापन समारोह श्री एस.के. जैन, संभागायुक्त बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य तथा श्री ऋषिकेश शर्मा, सीएसआर प्रमुख जेपीएल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता को क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता बताते हुए आयोजकों की सराहना की और भविष्य में खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।खेल प्रेमियों की उमड़ी भीड़फाइनल मुकाबले को देखने के लिए घरघोड़ा सहित दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। पूरे आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह देखने लायक रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पाण्डेय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शिशु सिन्हा द्वारा किया गया।











