

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा घरघोड़ा
ग्राम पंचायत एवं एनटीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
घरघोड़ा। ग्राम पंचायत चोटीगुड़ा एवं एनटीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में संकुल की 18 प्राथमिक शालाओं एवं 5 माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई दिनों तक चली इन प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोश, अनुशासन और खेल भावना देखते ही बनती थी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के महाप्रबंधक आनंद अग्रवाल, जनपद पंचायत घरघोड़ा सीईओ विनय चौधरी ग्राम पंचायत चोटीगुड़ा की सरपंच लता भूपदेव सिदार, बीडीसी श्रीमती कविता राठिया सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण मंचासीन रहे।अपने संबोधन में अतिथियों ने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार बताते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व समझाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनटीपीसी के कर्मचारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही। समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे बच्चों का उत्साह और अधिक बढ़ है।













