

डेस्क | खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जिला जशपुर
पत्थलगांव थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित कुजूर उम्र 27 वर्ष, निवासी दिवानपुर घुलामा, थाना पत्थलगांव ने दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जनवरी 2026 को वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MM 1203 से फुलेता साप्ताहिक बाजार गया था। बाजार के दौरान उसने बाइक अंबिकापुर रोड किनारे खड़ी की थी, लेकिन वापस लौटने पर मोटरसाइकिल गायब थी। अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ली गई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अप.क्र. 12/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को राजेश पावले, उसके साथी राकेश सिंह पावले एवं अजय कुमार पावले बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस को देखकर आरोपी छिपने का प्रयास कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। अभियुक्त राजेश पावले के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी की मोटरसाइकिल CG 14 MM 1203 एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल 13 जनवरी 2026 को जप्त की गई।

अभियुक्त राकेश सिंह पावले की निशानदेही पर पहले चोरी की गई एक हीरो एचएफ डिलक्स और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जंगल से बरामद की गई। वहीं अभियुक्त अजय कुमार पावले की निशानदेही पर एक प्लेटिना मोटर साइकिल जंगल में छिपाकर रखी हुई मिली, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 13 जनवरी 2026 को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव पुलिस ने न केवल प्रार्थी की चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।








