

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर | 14 जनवरी 2026 अवैध धान परिवहन के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत गत दो दिनों के भीतर पुलिस ने दो बिना नंबर ट्रैक्टर एवं एक पिकअप वाहन से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल धान जब्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है। पहला मामला दिनांक 13 जनवरी 2026 का है। दोपहर करीब 12:15 बजे चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुजीबहार से बगिया की ओर दो संदिग्ध बिना नंबर ट्रैक्टरों में भारी मात्रा में धान ले जाया जा रहा है।

सुचना पर पुलिस ने सुजीबहार के पास दोनों ट्रैक्टरों को रोककर तलाशी ली। जांच में प्रत्येक ट्रैक्टर में 125-125 बोरी, कुल 250 बोरी धान लोड पाया गया। पूछताछ में ट्रैक्टर चालकों ने अपना नाम यमन बेहरा (24 वर्ष) एवं मुनेश्वर राम (20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बगिया, बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उक्त धान बगिया क्षेत्र स्थित वेदांश राइस मिल से लोड कर चोंगरीबहार धान उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा था, जहां अन्य किसानों के टोकन पर उसे खपाने की तैयारी थी।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों ट्रैक्टर सहित 250 बोरी धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।इसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा वेदांश राइस मिल की जांच की गई, जहां संचालक अथवा उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं मिला। फोन पर संपर्क करने का प्रयास भी असफल रहा। जांच के दौरान मिल में धान भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर राइस मिल को सील कर दिया गया।

दूसरा मामला दिनांक 14 जनवरी 2026 की तड़के करीब 3:00 बजे सामने आया। मुखबिर की सूचना पर चौकी दोकड़ा पुलिस ने चोंगरीबहार–तीतरमारा मार्ग पर घेराबंदी कर झारखंड से अवैध रूप से धान ला रही एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH-FB-3748) को पकड़ा। तलाशी में पिकअप से 56 बोरी में कुल 29 क्विंटल धान बरामद किया गया।पिकअप चालक ने अपना नाम जगरनाथ यादव (42 वर्ष), निवासी कुरडेग, जिला सिमडेगा (झारखंड) बताया और धान को झारखंड से कांसाबेल ले जाना स्वीकार किया। धान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित धान को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया। इस प्रकार चौकी दोकड़ा पुलिस ने मात्र दो दिनों में दो ट्रैक्टर व एक पिकअप से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।










