---Advertisement---

राशन वितरण में धांधली चरम पर,उपभोक्ताओं से कटौती कर बांट रहे राशन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हितग्राहियों में आक्रोश,ग्राम पंचायत खम्हार का मामला

धरमजयगढ़

IMG 20221231 123812

तहसील के खम्हार गांव में राशन वितरण प्रणाली में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए आज सैकड़ो ग्रामीणों ने वितरण केन्द्र में एकत्रित होकर दुकानदार के प्रति नाराजगी जताई मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया की 15 दिसंबर के आसपास दुकान संचालक के द्वारा घर घर जाकर हितग्राहियों से अंगूठा लगवा लिया गया और अब जब राशन वितरण करने की पारी आई तो हितग्राहियों को मात्रा से कम चावल दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने आगे बताया की गांव में राशन दुकान का संचालन महिला समूह के नाम पर है किंतु दुकान उनके घरवाले चलाते है और मनमानी करके गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे है।वहीं प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने कहा की अधिकारी स्वयं आकर घरघर जाकर इसकी जांच करे और दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करे अन्यथा वो मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे।आपको बता दे की आज सुबह दुकान संचालक के द्वारा गांव में राशन वितरण करने मुनादी कराया गया जिसके बाद गांव के हितग्राही राशन दुकान पहुंचे लेकिन दुकान में राशन विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को 35 की जगह 20 से 25 किलो ही चावल दिया जा रहा था ऐसे में

IMG 20221231 121405

जब हितग्राहियों ने इसका विरोध किया तो राशन देना रोक दिया गया साथ ही दुकान पर ताला लगा दिया गया ऐसे में हितग्राहियों ने दुकानदार से कहा भी की नयावर्ष मानने दूर दराज से उनके घर मेहमान आए हुए है किंतु दुकानदार

IMG 20221231 142951

की किसी की बात नहीं सुना और वहां से निकल लिया।जिसके बाद हितग्राहियों का आक्रोश बढ़ गया और उक्त दुकान के संचालक को बदलने की मांग करने लगे फिलहाल मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश व्याप्त है तथा दुकानदार पर काम मात्रा में चावल देने का आरोप लगाते हुए सभी हितग्राही कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment